यह फ़िल्म स्कॉटिश लेखक ऐलस्दर ग्रे के 1992 में प्रकाशित इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है.
फ़िल्म के निर्देशक ग्रीक फ़िल्मकार यॉरगॉस लैंथिमॉस हैं जो अपनी फ़िल्मों के अनूठे विषयों के लिए जाने जाते हैं. उनकी ‘डॉगटूथ’, ‘लॉबस्टर’ और ‘फ़ेवरेट’ जैसी फ़िल्में काफ़ी चर्चित रहीं.
फ़िल्म का कुछ हिस्सा ब्लैक एंड व्हाइट और कुछ हिस्सा कलर में रखा गया है.
फ़िल्म में एमा स्टोन, विलेम डेफ़ो, रामी यूसेफ़ और मार्क रफ़ैलो ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं.