पुअर थिंग्स

उपन्यास पर आधारित

यह फ़िल्म स्कॉटिश लेखक ऐलस्दर ग्रे के 1992 में प्रकाशित इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है.

फ़िल्म के निर्देशक ग्रीक फ़िल्मकार यॉरगॉस लैंथिमॉस हैं जो अपनी फ़िल्मों के अनूठे विषयों के लिए जाने जाते हैं. उनकी ‘डॉगटूथ’, ‘लॉबस्टर’ और ‘फ़ेवरेट’ जैसी फ़िल्में काफ़ी चर्चित रहीं.

यॉरगॉस लैंथिमॉस की फ़िल्म

कलर और ब्लैक एंड व्हाइट 

फ़िल्म का कुछ हिस्सा ब्लैक एंड व्हाइट  और कुछ हिस्सा कलर में रखा गया है.

कई जगह ‘फ़िश आई’ लैंस का इस्तेमाल किया गया है जो दृश्यों को और नाटकीय ढंग से दिखाता है. इस लैंस का इस्तेमाल यॉरगॉस की पिछली फ़िल्मों में भी हुआ है.

'फ़िश आई' लैंस का इस्तेमाल

मुख्य भूमिकाएँ

फ़िल्म में एमा स्टोन, विलेम डेफ़ो, रामी यूसेफ़ और मार्क रफ़ैलो ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं.

अवॉर्ड्स

इस फ़िल्म ने कान्स, बाफ़्टा, गोल्डन ग्लोब समेत कई समारोहों में ढेरों पुरस्कार हासिल किए. यह ऑस्कर की कुल 11 श्रेणियों के लिए नॉमिनेट हुई थी जिनमें से 4 पुरस्कार इसने अपने नाम किए. एमा को इस फ़िल्म के लिए इस साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.