Poor Things Hindi Review
ग्रीक फ़िल्मकार यॉरगॉस लैंथिमॉस अपनी फ़िल्मों के अनूठे विषयों के लिए जाने जाते हैं. उनकी ‘डॉगटूथ’, ‘लॉबस्टर’ और ‘फ़ेवरेट’ जैसी फ़िल्में काफ़ी चर्चित रहीं. पिछले साल उनकी एक और फ़िल्म की दुनिया भर में चर्चा रही. इसका नाम था ‘पुअर थिंग्स’. यह फ़िल्म स्कॉटिश लेखक ऐलस्दर ग्रे के 1992 में प्रकाशित इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है.
गॉडविन बैक्सटर एक सर्जन है. उसकी सोच परंपरागत सोच से काफ़ी अलग है. इसका सबसे बड़ा कारण थे उसके प्रयोगधर्मी पिता जो विज्ञान को काफ़ी अलग ढंग से देखते थे. गॉडविन के बचपन में उसके पिता ने उसके शरीर पर कई प्रयोग किए. गॉडविन भी विज्ञान में नए प्रयोग करने से नहीं हिचकता. उसने अपने घर में भी जीवों पर कई तरह के प्रयोग कर रखे हैं.
एक दिन उसे अधमरी हालत में एक लड़की मिलती है जिसने शायद आत्महत्या की कोशिश की थी. लड़की का दिमाग काम करना बंद कर चुका था लेकिन उसके गर्भ में उसका बच्चा जीवित था. गॉडविन नहीं चाहता कि लड़की को बचाकर उसे उसी दुनिया में वापस ले आए जिसमें वह नहीं रहना चाहती. वह एक दूसरा रास्ता निकालता है और लड़की के अजन्मे बच्चे का दिमाग उसमें प्रत्यारोपित कर देता है. चमत्कारिक ढंग से गॉडविन का प्रयोग कामयाब हो जाता है और लड़की जी उठती है. गॉडविन उसे ‘बैला’ नाम देता है. इस तरह एक अनजान लड़की बैला बैक्सटर के नाम से फिर से जन्म लेती है जो खुद अपनी बेटी भी है और अपनी माँ भी! गॉडविन उसके लिए पिता की तरह है. वह उसे ‘गॉड’ कहती है.
बैला के पास दिमाग तो शिशु का है लेकिन शरीर एक विकसित स्त्री का. वह तेज़ी से सीखती है और हर चीज़ को जानना चाहती है. खुद के शरीर को भी. इस अजीब से तालमेल में उसके दिमाग की ज़रूरतें अलग हैं और शरीर की अलग. वह दोनों को पूरा करती है. मैक्स मैककैंडल्स उसी मेडिकल कॉलेज का विद्यार्थी है जिसमें गॉडविन सर्जरी सिखाता है. मैक्स की काबिलियत को देखते हुए गॉडविन उसे अपना सहायक बनाकर घर ले आता है और बैला के विकास के हर चरण को दर्ज करने का काम देता है. धीरे-धीरे मैक्स बैला के प्यार में पड़ जाता है. गॉडविन को यह पता चलता है और वह दोनों की शादी तय कर देता है.
तभी कहानी में डंकन आता है जो थोड़ा शातिर किस्म का इंसान है. उसे बैला की दिमागी हालत के बारे में पता चलता है और वह उसका फ़ायदा उठाना चाहता है. बैला को इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता. उसके लिए सही-गलत जैसी कोई चीज़ है भी नहीं. डंकन उसे यकीन दिलाता है कि वह बैला को बाहर की दुनिया के रोमांच से रूबरू करवाएगा. बैला मान जाती है. वह अपने होने वाले पति मैक्स से साफ़-साफ़ कह देती है कि वह डंकन के साथ कुछ दिन ‘एडवेंचर’ पर जाना चाहती है. जब यह एडवेंचर खत्म हो जाएगा तो वह वापस आकर मैक्स से शादी कर लेगी. ऐसा करने से उसे न मैक्स रोक पाता है न गॉडविन.
इस तरह बैला का सफ़र शुरू होता है सीखने का और असली दुनिया को जानने का. इसमें वह कई तरह के लोगों से मिलती है. उसके शरीर और नैतिकता के बीच उसका अर्द्धविकसित मस्तिष्क है जो अभी सीखने के बिल्कुल शुरुआती दौर में है. इसलिए उसके भीतर किसी तरह का कोई द्वंद्व भी नहीं है.
फ़िल्म आगे दिखाती है कि बैला के सामने किस तरह उसका अतीत फिर से सामने आ खड़ा होता है और वह किस तरह अपने आज और कल के बीच तालमेल बिठा पाती है. ‘कल’ जिसकी उसके पास कोई स्मृति ही नहीं है! आज बैला नाम की जो लड़की अपने इस अतीत का सामना कर रही है वह खुद क्या है, अतीत में टूटकर खुद को खत्म कर चुकी एक औरत या फिर उसकी संतान? सवाल बहुत उलझा हुआ है.
फ़िल्म के शुरुआती हिस्से का संगीत किसी बेसुरे हो चुके वाद्य के बिखरे स्वरों की तरह है, वैसा ही जैसी बैला की यह बेढंगी-सी ज़िंदगी. बैला की कहानी आगे बढ़ने के साथ धीरे-धीरे यह वाद्य सुरों की तरफ़ लौटता है. फ़िल्म देखते हुए ‘फ्रैंकस्टीन’ और ‘बेंजमिन बटन’ जैसी कहानियाँ याद आती हैं. फ़िल्म का एक बड़ा हिस्सा ब्लैक एंड व्हाइट में है और काफ़ी हिस्सा कलर में. सिनेमैटोग्राफ़ी में कई जगह ‘फ़िश आई’ लैंस का इस्तेमाल किया गया है जो दृश्यों को और नाटकीय ढंग से दिखाता है. इस लैंस का इस्तेमाल यॉरगॉस की पिछली फ़िल्मों में भी हुआ है.
फ़िल्म में बैला की भूमिका में एमा स्टोन हैं. एमा इससे पहले यॉरगॉस के साथ ‘फ़ेवरेट’ में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं. इस फ़िल्म ने कान्स, बाफ़्टा, गोल्डन ग्लोब समेत कई समारोहों में ढेरों पुरस्कार हासिल किए. यह ऑस्कर की कुल 11 श्रेणियों के लिए नॉमिनेट हुई थी जिनमें से 4 इसने अपने नाम किए. एमा को इस फ़िल्म के लिए इस साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. डंकन की भूमिका मार्क रफ़ैलो ने निभाई है जो शायद उनकी अब तक की बेहतरीन भूमिकाओं में से है. विलेम डेफ़ो अनुभवी अभिनेता हैं जो फ़िल्म में गॉडविन की भूमिका में हैं. कॉस्टयूम, मेकअप और स्वप्नलोक जैसे सेट इस फ़िल्म की खासियत हैं जो दर्शक को एक अलग दुनिया में ले जाते हैं.
000
रिलीज़ : 2023
कहाँ देखें : इस समय Disney Hotstar पर अंग्रेज़ी में सबटाइटल्स के साथ उपलब्ध
मूल भाषा : अंग्रेज़ी
बजट : 3.5 करोड़ डॉलर
निर्देशक : यॉरगॉस लैंथिमॉस
मुख्य कलाकार : एमा स्टोन, मार्क रफ़ैलो, विलेम डेफ़ो, रामी यूसेफ़
संगीत : जस्किन फ़ेंड्रिक्स
सिनेमैटोग्राफ़ी : रॉबी रायन
पुरस्कार : 4 श्रेणियों में ऑस्कर तथा कई अन्य पुरस्कार मिले
समीक्षा के बहाने एक बहुत अच्छी फिल्म की जानकारी अपने दी। कितना अलग तरह का विषय है। नैतिकता जैसे जबरदस्ती थोपे गए मानदंडों को भी निषेध करता है। “वह इस जीवन में नहीं जीना चाहती थी” इसलिए कहानी उसे जीवन में फिर से दूसरी तरह से लेकर आई. एक बच्चे के माध्यम से लेकर से लेकर आई कि बच्चा तो इस दुनिया में आना चाहता है, उसकी अभी कोई ऐसी सोच नहीं है कि दुनिया खराब है।
बिल्कुल सही कहा आपने, आरती जी. बैला अपने बाद की ज़िंदगी में दुनिया को एक बच्चे के नज़रिए से देखती है. टिप्पणी के लिए बहुत आभार!
दिलचस्प ….यह फिल्म भी देखे जाने की लिस्ट में शामिल …सांइस फिक्शन और इमोशनल कहानी …और जीवन के प्रश्नों को सीधे नयी आँख से देखना ….कितना कुछ है इसमें ..जैसा कि समीक्षा पढ़कर लग रहा है.
वाकई. फ़िल्म के कथानक, संगीत, सिनेमैटोग्राफ़ी और किरदार सभी में नयापन है.