ओटीटी पर हिंदी डब में हॉलीवुड की 10 चर्चित फ़िल्में (साल 2000 से पहले तक)

(Hollywood Hindi Dubbed Movies before 2000 available on OTT)

 

लॉरेंस ऑफ़ अरेबिया (Lawrence of Arabia)

1962

(नेटफ़्लिक्स पर)

यह फ़िल्म टीई लॉरेंस की किताब ‘सेवन पिलर्स ऑफ़ विज़्डम’ पर आधारित थी जिसे डेविड लीन ने निर्देशित किया. टीई लॉरेंस ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अरब विद्रोह और ओटोमन साम्राज्य के विरुद्ध सिनाई तथा फ़िलिस्तीन अभियान में अहम भूमिका निभाई थी. फ़िल्म पर आरोप लगे कि इसमें अरब संस्कृति को सही ढंग से प्रस्तुत नहीं किया गया. इस वजह से कई अरब देशों में इसे बैन भी कर दिया गया था. इसे ऑस्कर्स की 10 श्रेणियों में नॉमिनेशन मिला था जिनमें से सात इसने अपने नाम किए.

 

द गॉडफ़ादर (The Godfather)

1972

(नेटफ़्लिक्स पर)

मारियो पूज़ो के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित इस फ़िल्म को फ़्रांसिस फ़ोर्ड कोपोला ने निर्देशित किया. बाद में फ़िल्म के दो भाग और बने. अंडरवर्ल्ड को लेकर बाद में बनी कई फ़िल्मों में इसका असर देखा जा सकता है. ‘द गॉडफ़ादर’ में मार्लन ब्रैंडो और अल पचीनो ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं. दूसरे भाग में रॉबर्ट डी नीरो ने नायक डॉन कॉर्लियोन की युवावस्था वाली भूमिका निभाई. फ़िल्म ने गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर की कई श्रेणियों में पुरस्कार हासिल किए. मार्लन ब्रैंडो को इस फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार मिला. बॉलीवुड में रामगोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन को लेकर इसी से प्रेरित ‘सरकार’ फ़िल्म बनाई थी.

 

जॉज़ (Jaws)

1975

(नेटफ़्लिक्स पर)

यह एक थ्रिलर फ़िल्म थी जिसे स्टीवन स्पीलबर्ग ने निर्देशित किया था. यह फ़िल्म भी 1974 के एक उपन्यास पर आधारित थी. बताया जाता है कि यह पहली बड़ी फ़िल्म थी जिसे समुद्र में फ़िल्माया गया. फ़िल्म का नायक मार्टिन ब्रॉडी एक आदमखोर शार्क को मारने के लिए अपने दो साथियों के साथ एक बोट लेकर जाता है और समुद्र में उनकी शार्क से साथ भिड़ंत होती है. उस दौर में बगैर वीएफ़एक्स के इस तरह की फ़िल्म बनाना बहुत मुश्किल काम था. लेकिन सारी अड़चनों के बावजूद फ़िल्म दर्शकों में डर और रोमांच जगाने में सफल रही और बेहद कामयाब भी!

 

टॉप गन (Top Gun)

1986

(नेटफ़्लिक्स पर)

टोनी स्कॉट निर्देशित यह फ़िल्म टॉम क्रूज़ की यादगार फ़िल्मों में से एक है. टॉम क्रूज़ ने फ़िल्म में लड़ाकू विमान के पायलट की भूमिका निभाई है. दमदार एक्शन सीक्वेंस के अलावा फ़िल्म को इसके संगीत के लिए भी बहुत सराहा गया. इसे ऑस्कर की चार श्रेणियों में नॉमिनेशन मिले जिनमें से बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग श्रेणी में यह विजेता रही. 2013 और 2021 में इस फ़िल्म को आईमैक्स प्रिंट के साथ फिर से रिलीज़ किया गया. फ़िल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ मिलीं. साल 2022 में इस फ़िल्म का सीक्वल आया जिसमें टॉम क्रूज़ ने ही मुख्य भूमिका निभाई.

 

शिंडलर्स लिस्ट (Schindler’s list)

1993

(नेटफ़्लिक्स पर)

स्टीवन स्पीलबर्ग द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म ऑस्ट्रेलियाई लेखक थॉमस केनिली के उपन्यास ‘शिंडलर्स आर्क’ पर आधारित थी. इसकी कहानी जर्मन उद्योगपति ऑस्कर शिंडलर के जीवन से जुड़ी एक सच्ची घटना पर आधारित है जिन्होंने नाज़ी पार्टी का सदस्य होने के बावजूद होलोकास्ट के दौरान एक हज़ार से ज़्यादा यहूदियों को अपने कारखाने में काम पर रखकर उनकी जान बचाई थी. स्पीलबर्ग ने यह फ़िल्म ब्लैक एंड व्हाइट में बनाई थी. बताया जाता है कि स्पीलबर्ग ने इस फ़िल्म से हुई आय को होलोकास्ट में बचे लोगों के लिए काम करने वाले एक फ़ाउंडेशन को दान कर दिया था.

 

द शॉशैंक रिडेम्पशन (The Shawshank Redemption)

1994

(नेटफ़्लिक्स पर)

फ़िल्म के नायक एंडी डुफ़्रेन को उसकी पत्नी की हत्या के झूठे आरोप में सज़ा के तौर पर शॉशैंक नाम की जेल में भेज दिया जाता है. फ़िल्म उसके जेल से निकलने की कहानी तो है ही, साथ ही इस बारे में भी है कि उम्मीद को किस हद तक ज़िंदा रखा जा सकता है. स्टीफ़न किंग के उपन्यास पर आधारित इस फ़िल्म को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रियाएँ मिलने के बावजूद शुरुआत में खास सफलता नहीं मिली लेकिन कई ऑस्कर नॉमिनेशन मिलने के बाद इसे फिर से रिलीज़ किया गया और बहुत पसंद भी किया गया. टिम रॉबिन्स और मॉर्गन फ़्रीमैन ने इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाएँ निभाईं. IMDB की शीर्ष 250 फ़िल्मों में आज भी इसे सबसे अधिक रेटिंग मिली हुई है.

 

फ़ॉरेस्ट गंप (Forrest Gump)

1994

(नेटफ़्लिक्स पर)

यह फ़िल्म विंस्टन ग्रूम के 1986 में प्रकाशित हुए इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. यह उन फ़िल्मों में से है जिन्होंने टॉम हैंक्स को एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर स्थापित किया. इसमें उन्होंने नायक फ़ॉरेस्ट गंप का किरदार निभाया था. फ़ॉरेस्ट बचपन से ही शारीरिक और मानसिक तौर पर कमज़ोर रहा. लेकिन जीवन को देखने का उसका नज़रिया बिल्कुल साफ़ और सीधा था जिसके चलते उसके साथ कई अहम और दिलचस्प घटनाएँ घटीं. फ़िल्म को ऑस्कर की छह श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया. कुछ ही समय पहले आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ नाम से फ़िल्म बनाई थी जो इसी फ़िल्म का हिंदी रिमेक थी.

 

टाइटैनिक (Titanic)

1997

(डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर)

जेम्स कैमरून की यह फ़िल्म 1912 में टाइटैनिक जहाज़ के समुद्र में डूबने की घटना पर आधारित थी जिसमें काल्पनिक घटनाओं को भी जोड़ा गया. इसमें लियोनार्दो डिकैप्रियो और केट विंसलेट ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं. फ़िल्म ने लियोनार्दो को हॉलीवुड में अलग पहचान दिलाई. इस फ़िल्म ने दुनिया भर में कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया जिसे अगले बारह साल तक कोई फ़िल्म नहीं तोड़ पाई. इसे ऑस्कर की 14 श्रेणियों के लिए नॉमिनेट किया गया जिनमें से 11 पुरस्कार इसने अपने नाम किए.

 

द मैट्रिक्स (The Matrix)

1999

(नेटफ़्लिक्स पर)

कियानू रीव्स, लॉरेंस फ़िश्बर्न और कैरी ऐन मॉस द्वारा अभिनीत यह फ़िल्म साइंस फ़िक्शन में ही एक अलग श्रेणी की फ़िल्म थी जिसमें एक डिस्टोपियन भविष्य की कल्पना की गई थी जहाँ सायबर की दुनिया में इंसान फँस चुका है. इस दुनिया का नाम मैट्रिक्स है जिसे मशीनों ने बनाया है. फ़िल्म को इसके खास एक्शन दृश्यों के लिए काफ़ी पसंद किया गया. ‘मैट्रिक्स’ को एडिटिंग और विज़ुअल इफ़ेक्ट्स समेत कुल चार श्रेणियों में ऑस्कर पुरस्कार मिले.

 

कास्ट अवे (Cast Away)

2000

(नेटफ़्लिक्स पर)

‘कास्ट अवे’ एक सर्वाइवल ड्रामा फ़िल्म होने के साथ-साथ एक बेहतरीन फ़िल्म भी है जो मनुष्य और प्रकृति के  रिश्ते को बिल्कुल नज़दीक से दिखाती है. इसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी जिनका किरदार ‘चक’ एक जानी-मानी कोरियर कंपनी फ़ेडेक्स में काम करता है. एक बार सफ़र के दौरान उसका हवाई जहाज़ दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर जाता है और सभी यात्रियों में सिर्फ़ चक ज़िंदा बचता है लेकिन एक निर्जन द्वीप पर अकेला फँस जाता है. वह अकेले ही इस द्वीप पर चार साल बिताता है. फ़िल्म में उसके इसी संघर्ष को बहुत प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *